विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारी को लेकर कृषि भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित”

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में कृषि भवन के सभा कक्ष में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के सफल क्रियान्वयन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी जिलों के संयुक्त निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों और कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए।

राजन विशाल ने बताया कि यह अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लैब टू लैंड विजन’ को साकार करना है, जिसके तहत वैज्ञानिक और कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर किसानों को उन्नत खेती की तकनीकों की जानकारी देंगे।

अभियान के दौरान खरीफ फसलों की आधुनिक तकनीकों, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों की जानकारी भी दी जाएगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में आईसीएआर और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्य विभाग के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान, कृषि उद्यमी, एपीओ और स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

अधिकारियों को अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करने की अपील की गई है।

राजन विशाल ने बताया कि अभियान के समुचित संचालन हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग के लिए निदेशक समेति आत्मा, दुर्गापुरा, जयपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर यह नियंत्रण कक्ष संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय में बनाया गया है।

बैठक में आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग रविन्द्र कुमार शर्मा सहित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts