भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शामली। थानाभवन।पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित,वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी थानाभवन के निर्देशन में थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से वीडियो वायरल का संज्ञान लेते हुए चंद ही घण्टो में घटना की जांच करते हुए थानाभवन क्षेत्र के ग्राम भैसानी इस्लामपुर में हुई मारपीट के वीडियो वायरल के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि थानाभवन क्षेत्र के ग्राम भैसानी इस्लामपुर में हुई मारपीट मे लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि सोमवार को तैय्यब पुत्र अय्यूब निवासी मौहल्ला सैय्यादान थाना थानाभवन के साथ आरोपीयो इस्तकार व आरिफ पुत्रगण हनीफ निवासी ग्राम भैसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली द्वारा मारपीट की गयी थी। वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना तैय्यब ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की थी। पुलिस ने वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने तत्काल वायरल वीडियो की जांच कर सोमवार को ही वायरल वीडियो में मारपीट के 2 आरोपियों इस्तकार पुत्र हनीफ, आरिफ पुत्र हनीफ निवासी ग्राम भैसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार,कॉस्टेबल मोहित कुमार,कॉस्टेबल अनुज कुमार थाना थानाभवन शामिल रहे।