आतंकी डॉ. उमर का वीडियो आया सामने, बिना मास्क घूमते दिखा

दिल्ली लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद अब तक कई खुलासे हो चुके हैं. धमाके को लेकर हर रोज नए वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. अब इस बीच पहली बार किसी वीडियो में आतंकी डॉ. उमर को साफ तौर पर देखा गया है.इसमें वह टहलते हुए दिखाई दे रहा है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में आरोपी डॉ. उमर उमर नबी को 10 नवंबर को लाल किले के पास तुर्कमान गेट मस्जिद में देखा गया था.आतंकी उमर ने ही लाल किले के पास धमाके को अंजाम दिया था.इस धमाके से पहले वह दिल्ली के कई इलाकों में गया था. पुलिस को अब तक वह 50 से ज्यादा सीसीटीवी में नजर आ चुका है. हालांकि उसकी मौत भी उसी धमाके में हो गई थी. पुलिस ने उसकी मां के डीएनए सैंपल का टेस्ट करके इस बात की पुष्टि की है.

तुर्कमान मस्जिद भी गया थ उमर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उमर का एक नया फुटेज मिला है, जिसमें वह पुरानी दिल्ली की फैज इलाजी तुर्कमान मस्जिद में नजर आया था. यह दावा किया जा रहा है कि उमर करीब 10 मिनट तक मस्जिद में ही था. इसके बाद वह कार को ब्लास्ट के लिए लेकर निकल गया था.

धमाके से पहले की थी नमाज अदा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि अल-फलाह विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर नबी ने दोपहर करीब 3.19 बजे सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में गाड़ी खड़ी की थी. इससे पहले, नबी राम लीला मैदान के पास आसफ अली रोड स्थित एक मस्जिद गए थे, जहां उसने करीब तीन घंटे तक रुककर नमाज अदा की थी.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts