डीडवाना में विक्रम संवत् 2082 पर भव्य प्रभात फेरी, संतों के सान्निध्य में निकली शोभायात्रा

डीडवाना शहर में हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2082 के उपलक्ष्य में रामनवमी महोत्सव समिति और विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में ऐतिहासिक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। पूज्य संतों के सान्निध्य में यह शोभायात्रा श्यामजी का चौक से प्रारंभ होकर गगड़ों का चौक, किताब घर की गली, नागौरी गेट, गणेशजी का मंदिर, गोदारा मार्केट, चारभुजा मंदिर, झालरिया मठ, महालक्ष्मी मंदिर सहित विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः श्याम महाराज मंदिर पर संपन्न हुई।

इस पावन अवसर पर महंत लक्ष्मणनाथ महाराज, संत सुदर्शनदास महाराज, महंत माधवदास महाराज, महंत भगवानदास महाराज, गौभक्त खेमदास महाराज सहित कई संतों का मंगल सान्निध्य प्राप्त हुआ। प्रभात फेरी में भक्तगण भजनों में लीन होकर भगवान के जयकारे लगाते हुए चले। समापन अवसर पर संतों द्वारा भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts