ऋषिकेश।ती न नोटिस के बाद भी द्वारीखाल विकासखंड के एक ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) कार्यालय नहीं पहुंचे। अधिकारी के पास तीन न्याय पंचायतों के 24 ग्राम पंचायतों का दायित्व है। उनकी अनुपस्थिति से गांवों में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।विकास खंड कार्यालय ने ग्राम विकास अधिकारी को उपस्थित होने के लिए अंतिम नोटिस जारी कर दिया है।द्वारीखाल विकासखंड के ग्राम विकास अधिकारी सुशील थपलियाल 21 अप्रैल 2024 को अपने कार्यस्थल से बिना बताए गायब हो गए थे। तब से उनका फोन भी बंद आ रहा है। खंड विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से उन्हें अपने कार्यस्थल पर
उपस्थित होने के लिए तीन माह में तीन नोटिस भेजे जा चुके हैं।आठ जुलाई को अंतिम नोटिस दिया गया। लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी अपने कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। 20 जुलाई को खंड विकास अधिकारी रवि कुमार सैनी की ओर से कार्यस्थल पर उपस्थित होने का नोटिस भी प्रकाशित करवाया गया है।
ग्राम विकास अधिकारी के पास न्याय पंचायत किनसुर, ठंठोली और खरीक का चार्ज है। खंड विकास अधिकारी के गायब होने से मनरेगा, विधायक निधि और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित काम प्रभावित हो गए हैं। ग्राम प्रधान भी अपने क्षेत्र में नए ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती मांग कर रहे हैं।
ग्राम विकास अधिकारी को तीन नोटिस दिए जा चुके हैं। समाचार पत्रों में उपस्थित होने के लिए नोटिस भी प्रकाशित किया गया है। यदि वह अपने काम पर जल्द उपस्थित नहीं होते हैं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

















