थानाभवन के ग्राम प्रधान ने दहेज के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, शादी में मिले 11 लाख रुपए और गहने लौटाकर शुरू की नई परंपरा.

शामली, थानाभवन क्षेत्र के गांव निराल्सी उर्फ कादरगढ़ के प्रधान, प्रमोद राणा उर्फ चुन्नू ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है। उन्होंने अपनी शादी के दौरान मिले लाखों रुपए दहेज और गहनों को लौटा दिया और बिना दहेज के शादी की। यह घटना 25 नवंबर को मुजफ्फरनगर के मुजाहिदपुर गांव में घटी, जहां शादी के दौरान लड़की वालों की ओर से दूल्हे को 11 लाख रुपए और 4 लाख के गहने दिए गए थे।

लेकिन दूल्हे के पिता ने शादी के रस्मों के बीच ही दहेज को नकारते हुए कहा कि वह अपने बेटे का रिश्ता एक रुपए में करना चाहते हैं और दहेज में केवल एक रुपया लिया जाएगा। उन्होंने ना सिर्फ पैसे और गहने लौटाए, बल्कि कपड़े, बर्तन, डबल बैड जैसी वस्तुएं भी स्वीकार नहीं कीं। प्रमोद राणा ने यह कदम उठाकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया और दहेज प्रथा को समाप्त करने की अपील की। उनके इस साहसिक कदम ने गांव में हड़कंप मचा दिया और उनकी पहल का खुले दिल से स्वागत किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts