भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुढ़ाना सफीपुर पट्टी में सचिवालय में एक मीटिंग हुई जिसमें सभी सफीपुर पट्टी के लोगों ने भाग लिया मीटिंग में बोलते हुए ADO ISB मोहन ने कहा कि जो व्यक्ति आवास के लिए पात्र है उसको मकान अवश्य दिये जाएगे इसके लिए पूरे गांव में सर्वे करा कर जो व्यक्ति पात्र होगा उसको मकान दिया जाएगा मीटिंग में ग्राम सफीपुर पट्टी के प्रधान शोएब अख्तर ने कहा कि हम पूरे गांव के साथ खड़े हैं जो व्यक्ति पात्र होगा उसको हम मकान बनाकर जरूर देंगे बैठक में ग्राम सचिव रोहित तोमर प्रधान शोएब अख्तर ADO मोहन पंचायत सहायक मंगल आदिल नाजिम रेशमा अंकित इकरार राणा शाहबाज सिद्दीकी सुहावेज सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे