दिल्ली–देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर को लेकर बिराल में ग्रामीणों का धरना, 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, 23 दिसंबर को महापंचायत का ऐलान

बुढ़ाना। गांव बिराल के सैंकड़ों ग्रामीणों ने किसान मजदूर संगठन पूरण सिंह के बैनर तले बिराल को निकल रहे दिल्ली देहरादून इक्नोमिक कोरिडोर को एक तरफ से बंद करके बडा टैंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों द्वारा धरना देने की सूचना पर मौके पर पहुंचे बुढ़ाना तहसीलदार महेंद्र सिंह यादव और नायब तहसीलदार अमन सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर 9 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि उनकी ये मांगे प्रथामिकता के आधार पर शीघ्र पूरी कर दी जाएंगी। ज्ञापन में लिखा है दिल्ली देहरादून इकनोमिक कोरिडोर जो कि अपने गांव बिराल से होकर निकल रहा है इसमें करौदा महाजन मेरठ वाया करनाल मार्ग से बिजरोल वाया बुढ़ाना बड़ौत रोड तक बराबर में सर्विस रोड चाहिए जिससे कि हाईवे का उपयोग गांव के लिए हो। बिराल से 3 रोडवेज बसें चलाई जाएं जो मुजफ्फरनगर सहारनपुर मेरठ से रोज वापसी करे जिससे कि बाहर आना जाना सरल हो। बिराल राजकीय इंटर कालेज में शिक्षकों की तैनाती हो। राजकीय इंटर कालेज बिराल के ऊपर जो बिजली की 11 हजारी लाइन है उसे हटाई जाए। बिराल में खाद सोसाइटी बनाई जाए। बिराल में चल रही चकबंदी को जल्द सही किया जाए। बिराल, हरिया खेड़ा, बड़ौदा, कुरालसी, राजपुर गढ़ी व अटाली से आवारा पशु हटाए जाएं। बिराल का दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे का मुआवजे से संबंधित आर्बीटेशन‌ का मामला आयुक्त के यहां लंबित है इसमें किसानों को‌ मुआवजा दिलाया जाए। बुढ़ाना क्षेत्र में स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर जो अंडरपास बने हैं उनमें पानी भरा रहता है उससे निजात दिलाई जाए और ट्यूबवैलों पर चोरी की जो घटनाएं हो रही हैं उन पर अंकुश लगे। धरने पर अंकुश ठाकुर, ग्राम अध्यक्ष ठाकुर मदन, गांव प्रधान ठाकुर मन्नू, दीपक प्रधान, अजमेर, प्रमोद, भीम सिंह, सत्यवीर, राहुल, मोनू, राजेश, गजराज, ओमबीर, मुकेश, कृष्णपाल, अनिल, ईश्वर, रविंद्र, अन्नू मलिक आदि सैंकड़ों ग्रामीण व संगठन कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर 23 दिसम्बर को एक्सप्रेस वे पर महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts