जयपुर-अलवर राजमार्ग पर स्थित अकबरपुर गांव के निवासियों ने प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र सौंपा है। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा है कि यह योजना गांव की वक्फ संपत्ति को प्रभावित करती है, जिसमें कब्रिस्तान और ईदगाह शामिल हैं। पत्र में बताया गया है कि खसरा नंबर 1123, 1124, 1125 पर स्थित कब्रिस्तान और खसरा नंबर 1138 पर स्थित ईदगाह लंबे समय से धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग में है। कब्रिस्तान की जगह भर जाने के कारण अब ईदगाह की भूमि का कुछ हिस्सा भी दफन के लिए उपयोग हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग इस जमीन पर सड़क बनाने की योजना बना रहा है, जो वक्फ नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की है कि पीडब्ल्यूडी को इन खसरा नंबरों पर किसी भी तरह के कार्य से रोका जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि मांग नहीं मानी गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मामला धार्मिक भावना से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील माना जा रहा है।

















