विराट कोहली बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज,

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस का बड़ा इनाम मिला है. विराट कोहली वनडे रैंकिंग में एक बार फिर अर्श पर पहुंच गए हैं. आईसीसी ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की और विराट कोहली नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच गए.खास बात ये है कि विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा जो अब तीसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं.

1736 दिन बाद विराट नंबर 1

विराट कोहली 4 साल, 9 महीने के बाद एक बार फिर नंबर 1 बल्लेबाज बने हैं. अगर दिनों में बात की जाए तो ये खिलाड़ी 1736 दिनों के लंबे इंतजार के बाद वनडे रैंकिंग के अर्श पर पहुंचा है. इससे पहले विराट कोहली 13 अप्रैल 2021 तक वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर थे और फिर 14 अप्रैल को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने उनकी जगह ली थी. बता दें विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने 93 रन की पारी खेली, जिसके बाद उनकी नंबर 1 रैंकिंग पक्की हो गई थी.

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग

विराट कोहली की आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में 785 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरेल मिचेल उनसे सिर्फ एक रेटिंग प्वाइंट पीछे 784 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा 775 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं. शुभमन गिल पांचवें और श्रेयस अय्यर 10वें स्थान पर हैं.

विराट नंबर 1 बन तो गए हैं लेकिन…

विराट कोहली वनडे में नंबर 1 बन तो गए हैं लेकिन उनके लिए इस पोजिशन पर बरकरार रहना मुश्किल होगा. वो इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरेल मिचेल दूसरे नंबर पर हैं और वो कोहली से सिर्फ एक रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं. वनडे सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों में दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं, इसके मुताबिक अगले हफ्ते की रैंकिंग तय होगी. मिचेल को पीछे रखना है तो उसके लिए विराट को लगातार रन बरसाने होंगे.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts