बीते छह घंटे में पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान, ग्राफिक में देखें

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव सुबह सात बजे से जारी है। मॉक पोल के दौरान 35 बैलेट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट खराबी के चलते बदली गई। वहीं, प्रदेश में 70 पोलिंग बूथों पर वीवीपैट भी बदली गई।वहीं, इस बार अगर बीते चार घंटे के मतदान को देखा जाए तो अभी तक पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सुबह नौ बजे तक प्रदेश में 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ था। 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत और दोपहर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ जो बीते चुनाव से ज्यादा था। लेकिन तीन बजे तक 45.62% फीसदी मतदान हुआ। जबकि 2019 में तीन बजे तक 48.42% मतदान हुआ था।

11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान

प्रदेश में 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव में 11 बजे तक 23.5% मतदान हुआ था।

11 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ

टिहरी – 23.23%

गढ़वाल – 24.43%

अल्मोड़ा – 22.21%

नैनीताल – 26.46%

हरिद्वार – 26.47%

एक बजे तक 37.33% मतदान

उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है।

नैनीताल – 40.56%

हरिद्वार – 39.41%

अल्मोड़ा – 32.60%

टिहरी – 35.29%

गढ़वाल – 36.60%

तीन बजे तक 45.62% फीसदी मतदान

प्रदेश की पांचों सीटों पर तीन बजे तक 45.62% फीसदी मतदान हुआ। जबकि 2019 में तीन बजे तक 48.42% मतदान हुआ था।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts