अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। यहां पर पहले दो घंटे यानि सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक 12.8 फीसदी मतदान हो चुका है। जैसे-जैसे दिन का तापमान बढ़ रहा है।
वैसे-वैसे घरों मतदान के लिए लोग निकल रहे हैं। पहले दो घंटों में मतदान कुछ खास नहीं रहा। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर 11 बजे के बाद मतदान के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गईं। शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है। सुबह के पहले दो घंटे की बात करें तो खैर विस में 12.87 फीसदी मतदान सबसे अधिक हुआ। जबकि अलीगढ़ शहर विस में सबसे कम 11.65 फीसदी मतदान हुआ।
कहीं ईवीएम खराब तो कहीं किया मतदान का बहिष्कार
खैर विस क्षेत्र के गांव पिसावा के दरगवां में ईवीएम में खराबी आने के चलते सुबह नौ बजे के बाद मतदान शुरू हो हो सका। इसके चलते यहां पर मतदान में दो घंटे से अधिक की देरी हुई। वहीं टप्पल के गांव लालगढ़ी में ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। यहां पर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। जानकारी होने पर 10 बजे के करीब अधिकारी ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। पहले मतदान बाद में काम
ग्रामीण इलाकों में लोग मतदान करने के बाद खेतों में काम को पहुंचे। यहां पर लोगों में मतदान को लेकर जागरुकता देखी जा रही है।