भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर। वार्ड 17 में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आज मंगलवार को हुए मतदान के दौरान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ कही भी कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई।
मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए भारी सुरक्षा प्रबन्ध किये गए थे। मंगलवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान गांव तावली व साँझक में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ लगी रही। अन्य गांवों में मतदान केंद्र खाली पड़े दिखाई दिए। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सीओ बुढाना गजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, एसएसआई नन्दकिशोर भारी फोर्स के साथ गश्त करते रहे । वार्ड 17 के जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु वैसे तो 11 प्रत्याशी मैदान में है, परन्तु मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार है। जिला। पंचायत के वार्ड 17 के अंतर्गत आने वाले 7 गांवों तावली, साँझक, बरवाला, हरसौली, निर्माणा, निर्माणी, माजरा के लगभग 38 हजार 998 मतदाता जिला पंचायत सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे। शाम 5 बजे तक चले मतदान में 17741 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। लगभग 47 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना 8 अगस्त को होगी।