Search
Close this search box.

वक्फ की इमारतें चाहिए. ओवैसी ने ASI पर ताजमहल को लेकर साधा निशाना

आगरा में हुई भारी बारिश के चलते, दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताजमहल में पानी भर गया, जिसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है. अब सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ताजमहल में पानी भरने की वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया और ASI (आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) पर निशाना साधा है.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ASI सैकड़ो करोड़ रुपये ताज महल से कमाता है, लेकिन देखिए वो किस तरह से देश के इतने बड़े सांस्कृतिक धरोहर को ट्रीट करते हैं. जहां एक तरफ ओवैसी ने ASI पर ताजमहल की देखभाल को लेकर निशाना साधा. वहीं, दूसकी वक्फ बोर्ड को लेकर भी हमला बोला.

ओवैसी ने किया ASI पर हमला

ओवैसी ने ASI पर हमला करते हुए कहा, मजे की बात यह है कि ASI कहता है कि वक्फ के स्मारकों को उसको दे दिया जाना चाहिए, जिससे वो इन स्मारकों का रखरखाव कर सके, यह तो वहीं बात हो गई कि आप 10 क्लास में फेल हो जाओ और पीएचडी के लिए एडमिशन लेने जैसा है.

https://x.com/asadowaisi/status/1834988078936867145?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1834988078936867145%7Ctwgr%5E11fb457a1b125da6312f76edcddfce84db2cdb55%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

ASI के अधिकारी ने क्या कहा?

एएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ताजमहल में पानी भरने की वजह आगरा में लगातार हो रही बारिश है. साथ ही उन्होंने कहा बारिश की वजह से ताजमहल की मुख्य गुंबद को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. एएसआई के अधीक्षक प्रमुख राजकुमार पटेल ने कहा, हां, हमने मुख्य गुंबद में रिसाव देखा था, जिसके बाद हमने ड्रोन कैमरे से गुबंद को चेक किया और हम ने पाया कि नमी के कारण पानी की बूंदे गिरी थीं.

ताजमहल में भरा पानी

ताजमहल की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ताजमहल में पानी भर गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि ताजमहल के इर्द-गिर्द गार्डन में पानी भर गया है. आगरा में इस बार इतनी ज्यादा बारिश हुई है जिसकी वजह से ऐसा हुआ है. ताजमहल भारत की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. जिसको मुगल काल में बनवाया गया था. शाहजहां ने ताजमहल को 1632 से 1653 के बीच अपनी पत्नी मुमताज के लिए बनवाया था. ताज महल एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts