अल्मोड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जल संस्थान ने विभिन्न ग्रामीण इलाकों में टैंकरों के माध्यम से ग्रामीणों को पानी बांटा। जिला मुख्यालय के आसपास समेत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्रोत सूखने लगे हैं। इससे नलों से पानी आना बंद हो गया है। लोग किसी तरह
पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीण नौलों-धारों के सहारे अपनी प्यास बुझा रहे हैं। सड़क किनारे के क्षेत्रों में जल संस्थान टैंकर के माध्यम से ग्रामीणों को पानी बांट रहा है।