नरैनी/बांदा। जल जीवन मिशन योजना के लिए विभागीय ठेकेदार गांवो में बनी सीसी सड़के लगातार नष्ट कर रहे हैं।बाद इसी विभाग द्वारा की गई गढ्ढो की भराई की पोल बरसात ने खोल दी है।इसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।
एल एंड टी कंपनी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में दो वर्षों से जमीन में पानी के पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है इस काम मे गांवो में बनी सीसी सड़को की बलि चढ़ाई जा रही हैं।तहसील क्षेत्र में कोई ऐसा गांव नही बचा जहाँ गांव के सीसी रास्ते न तोडे गए हो।बात में टूटी सड़क को बनाने वाले ठेकेदार सड़को की हालत और अधिक बिगाड़ कर चले जाते हैं। जिससे आम जनमानस को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। जमवारा गांव के ग्राम प्रधान महफूज हुसैन ने बताया कि जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा तोड़ी गयी सड़क पर मौरम आदि डाल कर रास्ता सही कराया था। सितंबर माह में फिर से तोड़ने आ रहे हैं।बताया कि उनके एरिया इंजीनियर शुभम राय को ग्राम प्रधान व जनता के द्वारा फोन किया जाता है लेकिन उनका फोन रिसीव नही करते हैं।बताया कि उनके गांव में भी कई सड़के ध्वस्त पड़ी है।
