डंपिंग यार्ड के गड्ढों से जलभराव, किसान की सब्जी की फसल बर्बाद

शामली के थानाभवन नगर स्थित मोहल्ला छिपियाँन निवासी सीताराम का कहना है कि उसका खेत लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज के पास स्थित है, जिसके पास ही नगर पंचायत द्वारा डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। यहां पूर्व में सौंदर्यकरण के लिए बजट जारी किया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ। नगर का सारा कूड़ा इसी स्थान पर डाला जा रहा है, जिससे दुर्गंध व गड्ढों में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। हाल की बारिश के कारण इन गड्ढों में भरा पानी बहकर सीताराम के खेत में पहुंच गया, जिससे उसकी गोभी, कद्दू व भिंडी की फसल लगभग बर्बाद हो गई है। खेत में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है। पीड़ित ने रातभर परिवार सहित खेत से पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। सीताराम ने वार्ड सभासद विनोद सैनी को जानकारी दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर नगर पंचायत को सूचित किया। किसान का आरोप है कि वह पहले भी कई बार शिकायत कर चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे उसे भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts