अलीगढ़ :अधिवक्ताओं का कल्याण प्राथमिकता

अलीगढ़:अधिवक्ता कल्याण निधि से 577 अधिवक्ताओं को 28.31 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई. इसमें अलीगढ़ के 10 अधिवक्ता के आश्रित भी शामिल हुए. लखनऊ में हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलक्ट्रेट में किया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्मृति शेष अधिवक्ताओं को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अधिवक्ता का पेशा सदैव से ही लोकप्रिय रहा है. जिले के नौ स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को पांच-पांच लाख एवं एक आश्रित को 50 हजार की सहायता राशि ऑनलाइन प्रदान की गई. कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही आश्रितों के बैंक खाते में धनराशि प्राप्त हो गई. सभी 10 आश्रितों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. पूर्व अध्यक्ष संतोष वशिष्ठ, अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन ने कहा कि जाने वाले व्यक्ति की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है, परंतु इतना अवश्य है कि आर्थिक सहायता से परिवार का भरण पोषण करने में मदद अवश्य मिलती है. इस दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडी इनफॉर्मेशन संदीप कुमार, जितेंद्र सिंह वीरवान डीजीसी क्राइम, महेश चंद्र शर्मा डीजीसी सिविल, प्रमेन्द्र जैन, आलोक कुमार सिंह, जय प्रकाश राजपूत, रामेश्वर दयाल राजपूत, भगवान सिंह, बुद्द सैन सारस्वत, प्रीति सिंह, तरुण कुमार, एस. के. वशिष्ठ, चमन प्रकाश शर्मा, न्याय सहायक अरुण कुमार शर्मा उपस्थित रहे.

अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि

चन्द्रवती पत्नी महेंद्र शर्मा, शशिबाला पत्नी योगेश कुमार तिवारी, कुसमा पत्नी रामप्रकाश वर्मा, कमलेश देवी पत्नी वीरपाल सिंह चौहान, रामवती वर्मा पत्नी शिव सिंह वर्मा, माला शर्मा पत्नी नरेंद्र कुमार, राजबहादुरी पत्नी रोशन सिंह, रेखा यदुवंशी पत्नी राजेश कुमार, वीरा सरोज पत्नी ब्रजेश्वर यादव को पाँच-पाँच लाख और मीनाक्षी पत्नी महेश कुमार को 50 हजार की ऑनलाइन सहायता राशि प्रदान की

गई.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts