META,मेटा के प्लेटफॉर्म्स नाइजीरिया की सरकार ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा पर पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन और कंज्यूमर राइट्स के उल्लंघन के आरोपों के चलते करोड़ों रुपयों का जुर्माना लगाया है। फेडरल कम्पटीशन एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन कमीशन (FCCPC) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अदमू अब्दुल्लाही ने बताया कि मई 2021 से दिसंबर 2023 के बीच की गई जांच में यह पाया गया कि मेटा के प्लेटफॉर्म, जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, डेटा प्रोटेक्शन कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे। इस जांच में नाइजीरिया डेटा प्रोटेक्शन कमीशन भी शामिल था।
मेटा के प्लेटफॉर्म्स नाइजीरिया में बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन इस जांच के परिणामस्वरूप सरकार ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। अदमू अब्दुल्लाही ने कहा कि डेटा प्रोटेक्शन और कंज्यूमर राइट्स के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
मेटा पर 22 करोड़ रुपए का जुर्माना
38 महीने की इस जांच के बाद मेटा पर 22 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया, इसके साथ ही FCCPC के चीफ ने जोर देते हुए कहा कि मेटा को बनाए गए कानून का पालन करना चाहिए और नाइजीरियाई उपभोक्ताओं का शोषण और उनके बाजार दुरुपयोग को रोकना चाहिए. हांलाकि मेटा की ओर से अभी तक इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन FCCPC ने बताया कि कंपनी को मई 2021 और दिसंबर 2023 के बीच होने वाली जांच के बारे में पता था.
एड फ्री सब्सक्रिप्शन के दौरान हुआ उल्लंघन
यूरोपीय संघ (ईयू) ने जुलाई की शुरुआत में मेटा पर ब्लॉक के डिजिटल नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि मेटा की तरफ से एड फ्री सब्सक्रिप्शन में फेसबुक और इंस्टाग्राम के नए मॉडल पर लाखों उपयोगकर्ताओं को पैसे देने के लिए प्रस्ताव दिया जा रहा है या इसके अलावा इन प्लेटफॉर्म को फ्री चलाने के लिए अपने डेटा को साझा करने के लिए सहमत होना पड़ता है.
सोशल मीडिया से हाइपर-कनेक्टेड हैं लोग
राष्ट्रीय संचार आयोग के कुछ समय पहले साझा किए गए डेटा में बताया गया था कि अफ्रीका के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में 24 साल से कम उम्र के लोग सोशल मीडिया से हाइपर-कनेक्टेड है. जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया कि मार्च तक देश में लगभग 164.3 मिलियन इंटरनेट सदस्यता थीं, जिसमें से नाइजीरिया में 51 मिलियन से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं.