अमेठी सिटी। किसानों को उनकी उपज का निर्धारित समर्थन दिलाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। क्रय केंद्र पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बाद किसानों का इंतजार अब तक हो रहा है।शनिवार को एडीएम ने जिले के गेहूं के बड़े स्टाॅक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोसेसर्स के साथ बैठक की। बैठक में निर्धारित समर्थन मूल्य से कम रेट पर किसी भी दशा में गेहूं की खरीद नहीं करने का निर्देश दिया।
एडीएम अर्पित गुप्ता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अमेठी जिले के गेहूं के बड़े स्टाक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोसेसर्स के साथ बैठक की। बैठक में निर्धारित एमएसपी से कम मूल्य 2,275 रुपये प्रति क्विटल से कम रेट पर किसानों से खरीद नहीं करने को कहा।
कहा कि भारत सरकार के पोर्टल https://evegoils.nic.in/WSP/login पर निर्धारित गेहूं के स्टॉक का अंकन कराने के साथ समस्त व्यापारी प्राप्त आईडी पासवर्ड से गेहूं के स्टाक की सूचना प्रतिदिन संबंधित वेबसाइट पर अपडेट करेंगे। किसी भी परिस्थितियों में अवैध संचरण नहीं हो। पोर्टल पर स्टॉक अंकन करने में कोई समस्या आने पर संबंधित मंडी समिति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। बैठक में उन्होंने सभी व्यापारियों से गेहूं खरीद वर्ष 2024-25 में जनपद में राजकीय क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद कराने में सहयोग प्रदान करने की भी बात कही।