250 ग्राम आलू हुआ चोरी तो बुला ली पुलिस,

हरदोई से सामने आया है। 250 ग्राम आलू हुआ चोरी तो बुला ली पुलिस,यहां एक शख्स ने पुलिस को फोन कर चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को जब घटना के बारे में जानकारी मिली तो पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि करें तो करें क्या?हरदोई के कोतवाली शहर के मन्नापुरवा में शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि ढाई सौ ग्राम आलू की चोरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इस घटना के बारे में पूछताछ की तो शख्स ने बताया कि उसने ढाई सौ ग्राम आलू छीलकर रख गया कहीं चला गया। उसका प्लान था कि वह वापस आएगा और फिर अपने लिए खाना बनाएगा लेकिन जब वह वापस आया तो आलू मिला ही नहीं।विजय वर्मा नाम के शख्स ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस पहुंची तो पूरा मामला सुनकर पुलिसकर्मी चौंक गए। बातचीत करने पर पता चला कि विजय ने शराब पी हुई है। पुलिस की पूछताछ में भी उसने कबूल किया कि ठेके से शराब पीकर आया है। उसने कहा कि मेहनत मजदूरी करता हूं। ठेके से शराब पिया हूं।पुलिस को चोरी की जानकारी दीपावली के मौके पर मिली तो अलर्ट पुलिस तुरंत पहुंच गई लेकिन यहां का मामला ही बड़ा अजीब था। पुलिस ने जब शख्स से पूछा कि आखिर किसने चुराई है आलू, किसी पर शक है? इस पर उसने कहा कि यही तो जांच करनी है कि मेरे घर से ढाई सौ ग्राम आलू कौन चुराकर ले गया।शख्स की बातें सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गये। जब पुलिस को पता चला कि शख्स शराब पीकर आया है तो कुछ देर बाद पुलिस भी वहां से चली गई। शख्स की शिकायत पर पुलिस आलू खोजने में कामयाब हुई या नहीं, इसकी जानकरी नहीं मिल पाई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts