Search
Close this search box.

‘जब अच्छी सरकार बनती है तो 500 वर्षों का इंतजार भी खत्म होता है’ पढ़ें सीएम योगी का संबोधन

यूपी के मुख्यमंत्री (सीएम) योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि जब अच्छी सरकार बनती है तो पांच सौ वर्षों का इंतजार भी खत्म हो जाता है। इससे उन्होंने श्री राम मंदिर के निर्माण की ओर इशारा किया।

बधवार को सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ के जिला खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

सीएम योगी कठुआ नें भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे। उन्होंने इस दौरान लोगों से डॉ. जितेंद्र सिंह को विजयी बनाने और केंद्र में फिर मोदी सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन देने की अपील की।सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से भी लोग कतराते थे। उन्होंने कहा, ‘जो एक्सीडेंटल हिंदू हैं उन्होंने राम और कृष्ण को ही नकार दिया था। पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद जब अयोध्या गया तो लोगों ने कहा कि आपके यहां आने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं, तो मैंने जवाब दिया कि लोगों के नाराजगी को देखते हुए क्या वह अपनी आस्था छोड़ दें, लोक आस्था को नकार दें।’ उन्होंने लोगों से पूछा, ‘क्या कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थी। कांग्रेस कहती है कि राम हुए ही नहीं कृष्णा हुए ही नहीं।’सीएम बोले अब अयोध्या में सब बदल गया है, यहां आने की योजना बनाएं

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘चुनाव हो जाएंगे तो आप लोगों को अयोध्या आने की योजना बनानी चाहिए। अब अयोध्या आने में कोई समस्या नहीं है। जो कुछ वर्ष पहले गया होगा उसे समस्या हुई होगी। अब सब बदल गया है। अयोध्या में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है। यूपी में कोई गड़बड़ी करता है तो हम संकोच नहीं करते हैं।’

‘अब पटाखा भी फूटे तो पाकिस्तान देता है सफाई’

सीएम योगी ने कठुआ में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा के देश में एक मजबूत सरकार ने लोगों को कई सुविधाएं दीं। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला। स्वास्थ्य की सुविधाएं भी नागरिकों को दिया जा रहा है। अब देश में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें उसका हाथ नहीं है। क्योंकि उसे पता है कि अब भारत में मजबूत सरकार है।

‘दिल्ली का लाल किला हो या श्रीनगर का लाल चौक, चारों ओर विकास हो रहा है’

सीएम योगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर आतंकवाद को खत्म किया है। अब दिल्ली का लाल किला हो या श्रीनगर का लाल चौक, चारों ओर विकास हो रहा है।

‘छह जिलों में फैला है उधमपुर संसदीय क्षेत्र, ये प्रत्याशी मैदान में, 19 को मतदान’

उधमपुर संसदीय क्षेत्र प्रदेश के छह जिलों कठुआ, उधमपुर, रियासी, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ में फैला हुआ है। भाजपा ने तीसरी बार इस सीट से डॉ. जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने जीएम सरूरी को चुनावी रण में उतारा है। इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts