Search
Close this search box.

मां-बेटे की अर्थी उठी तो रो पड़ा पूरा गांव, गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार

हरियाणा में सड़क हादसे में बहसूमा निवासी धन प्रकाश की पत्नी अनीता व बेटे संभव का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक साथ दो मौत को लेकर परिवार व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।हादसे से कस्बे के लोगों की आंखें नम है। हादसे की जानकारी पर राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने भी मृतक परिजनों के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया।

मां-बेटे के शव आगे पीछे आठ मिनट के अंतर से घर से निकाले गए। सबसे पहले मां अनिता की अर्थी को ले जाया गया और उसके कुछ ही देर बाद पुत्र संभव के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।बताया गया कि घर से मां और बेटे की अंतिम यात्रा निकली तो महिलाओं में चीत्कार मच गई। इस दौरान हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े।

ये था हादसा

मेरठ के बहसूमा से महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे सीसीएसयू कर्मचारी धनप्रकाश की पत्नी अनीता, उनके बेटे संभव समेत चार रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हरियाणा के मेवात में दिल्ली मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह इनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts