80 और 90 के दशक का दौर बॉलीवुड के लिए जितना सुनहरा था, उतना ही डरावना भी। उस समय अंडरवर्ल्ड का खौफ फिल्म इंडस्ट्री पर गहराई से छाया हुआ था। मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को डॉन के फोन आते थे। कभी फिल्म फाइनेंसिंग के नाम पर तो कभी फिरौती की रकम मांगने के लिए। कई सितारे डर के मारे उनकी बात मान भी लेते थे, लेकिन बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का मामला बिल्कुल अलग था। धर्मेंद्र न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी अपने गुस्से और दमदार अंदाज के लिए जाने जाते थे।
एक बार अंडरवर्ल्ड से धर्मेंद्र को फोन आया। डॉन ने धमकाते हुए पैसों की मांग की। लेकिन धर्मेंद्र ने घबराने के बजाय ऐसी दहाड़ लगाई कि फोन के उस पार बैठे बदमाश भी सन्न रह गए। कहा जाता है कि उन्होंने बेहद सख्त लहजे में चेतावनी दी — “जिस दिन मैं सामने आ गया, उसी दिन तेरे अंडरवर्ल्ड का अंत हो जाएगा।” धर्मेंद्र के इस जवाब के बाद डॉन ने तुरंत फोन काट दिया और दोबारा कभी उनसे संपर्क करने की हिम्मत नहीं की।
इस घटना के बाद अंडरवर्ल्ड के बीच चर्चा फैल गई कि धर्मेंद्र किसी से डरने वालों में नहीं हैं। उनके इस रौबीले अंदाज ने न सिर्फ गैंगस्टरों को सबक सिखाया, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बाकी कलाकारों को भी हिम्मत दी कि डर के आगे नहीं, दम के साथ जीना चाहिए। धर्मेंद्र की इस दहाड़ ने साबित कर दिया कि रील लाइफ का ही-मैन रियल लाइफ में भी किसी शेर से कम नहीं।

















