Search
Close this search box.

डीजे सेट करते समय मशीन में आया करंट, युवक की मौत; घर में मची चीख पुकार

आगरा।एटा में डीजे सेट करते समय युवक को करंट लग गया। जब तक लोगों को जानकारी हुई, तब तक उसकी मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।

घटना मारहरा थाना क्षेत्र के मेहनी गांव की है। थाना क्षेत्र के ही भटपुरा गांव निवासी कमल सिंह (35) दिव्यांग है। वह छोटी-मोटी मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता था। बुधवार की शाम गांव मेहनी में राजबहादुर की बेटी की बरात आई थी। जहां वह डीजे बजाने का काम कर रहा था। किसी कारण से खुला हुआ तार मशीन को छू गया। करंट आने से कमल सिंह उसकी चपेट में आकर झुलस गया।

सूचना पर पहुंचे कमल के भाई ने लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि अगर भाई को समय से उपचार मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। किसी भी व्यक्ति ने कमल को उपचार के लिए ले जाना उचित नहीं समझा। लापरवाही की वजह से भाई की मौत हो गई। थाना प्रभारी जेपी अशोक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसी प्रकार की तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts