इजराइल ने यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट को अपना निशाना बनाया. इस दौरान वहां जमकर बमबारी की गई. हमले के दौरान ही एयरपोर्ट पर WHO चीफ डॉक्टर टैड्रॉस वहां मौजूद थे. जिसमें वे बाल-बाल बचे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में खुद इसका खुलासा किया है.WHO चीफ यमन में उन यूएन कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत के लिए पहुंचे थे, जिन्हें हूती लड़ाकों ने पिछले कई महीनों से बंधक बना रखा है. साथ ही, उन्होंने देश में स्वास्थ्य व मानवीय हालात का भी जायजा लिया.
उन्होंने कहा कि वे और उनके सहयोगी फ्लाइट में सवार होने ही वाले थे कि तभी एयरपोर्ट पर हमला हो गया. इस दौरान वहां जमकर बमबारी की गई. जिसमें उनकी फ्लाइट का एक मेंबर घायल हुआ और एयरपोर्ट पर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई. चीफ ने कहा कि उनके सहकर्मी और वह सुरक्षित हैं, मगर उन्हें सना से रवाना होने के लिए एयरपोर्ट की मरम्मत होने तक का इंतजार करना होगा.
हूमले में राजधानी सना को बनाया निशाना
यमन में हूती विद्रोहियों ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों ने गुरुवार को विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना और बंदरगाह शहर होदेइदा को निशाना बनाया. इजरायली सेना ने कहा कि उसने सना में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और होदेइदा, अल-सलिफ और रास कांतिब के बंदरगाहों के साथ-साथ बिजली स्टेशनों पर हुतियों द्वारा इस्तेमाल किए गए बुनियादी ढांचे पर हमला किया.