“बेलना से कौन मार खाए!” – योगी ने बताई मंत्री की शादी न करने की वजह

एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजाकिया अंदाज में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। जब किसी ने सरकार के एक मंत्री से शादी न करने का कारण पूछा, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “भाई, बेलना से कौन मार खाए!” इस पर योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुराए और बोले कि कुछ लोग अपने जीवन में सेवा और समर्पण को ही प्राथमिकता देते हैं, इसलिए शादी नहीं करते। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।

सीएम ने बताया-मंत्री खन्ना ने क्यों नहीं की शादी?

सीएम ने कहा कि खन्ना जी यहां बैठे हैं बेचारे, क्योंकि उन्हें मालूम था कि पर्व और त्योहार के समय मेहमान आए और कोई बात हुई. और अगर रसोई गैस समाप्त हुई. तो इज्जत गई दांव पर. रसोई गैस नहीं मिली तो घर में खाना कैसे तैयार होगा. ऐसे में सिलेंडर हासिल करने के लिए पुलिस से मार तक खानी पड़ती थी. सीएम योगी ने कहा पहले तो गैस कनेक्शन के लिए घूस देनी पड़ती थी. पर्व पर सिलेंडर भी नहीं मिलते थे. अब देश में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त में यह सुविधाएं मिल रही हैं. होली एवं दीपावली पर लोगों को गैस सिलेंडर भी फ्री में दिया जा रहा है. इस बार होली एवं रमजान एक साथ पड़ रहा है, तो सभी को इस योजना के फायदे मिलेंगे.

सीएम ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया उज्जवला उपहार

सीएम योगी ने कहा कि होली पर्व के पूर्व बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लखनऊ में डीबीटी के माध्यम से 1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कर ‘उज्ज्वला उपहार’ प्रदान किया.उन्होंने कहा कि आप सभी पर्व और त्योहार अच्छे ढंग से मना सकें, इस हेतु यह उपहार होली से पहले आप सबको उपलब्ध करवा रहे हैं. हम सब आभारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, जिन्होंने मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए इस अभियान को वर्ष 2016 में प्रारंभ किया.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts