भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर। मीरापुर पुलिस द्वारा हत्या कर आपराधिक षडयंत्र से दुर्घटना का रुप देने वाले अभियोग का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। आरोपियों की निशांदेही से पुलिस ने आलाकत्ल किया बरामद। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ के नेतृत्व में। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा हत्या कर आपराधिक षडयंत्र से दुर्घटना का रुप देने वाले अभियोग का सफल अनावरण करते हुए। पुलिस ने 3 अभियुक्तगण को कासमपुर खोला ककरौली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही से आलाकत्ल कपडे धोने वाली थपकी, खून से लगे गद्दे व बैडशीट व दुप्पटे की जली हुई राख आदि बरामद की गयी । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बीती 3 अप्रैल को वादी द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि,मनोज उर्फ मोनू फौजी निवासी कासमपुर खोला थाना मीरापुर ने अपने पत्नि को दवाई दिलाने जा रहा था तभी वीआईटी रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा मोटर साईकिल को टक्कर मार दी गई। जिसमें मनोज की पत्नि की मृत्यु हो गई,ओर मनोज आर्मी हास्पीटल में उपचाराधीन हैं। इस सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर दुर्घटना का अभियोग पंजीकृत किया गया ओर गहनता से जॉच की गई। सीसीटीवी कैमरो को चेंक किया गया, विभिन्न लोगो के बयान दर्ज किये गये एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट की गहनता से जॉच की गई तो, ज्ञात हुआ कि यह सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। जिसके सम्बन्ध में 7. अप्रैल को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 61/2024 धारा 302, 201, 120बी भादवि पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। गठित टीन द्वारा अभियुक्तगण को आलाकत्ल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।