अवैध मिट्टी खनन ज़ोरो पर आखिर प्रशासन क्यों बैठा है मौन

भास्कर न्युज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

जनपद में अवैध मिट्टी खनन ज़ोरो पर आखिर प्रशासन क्यों बैठा है मौन

पुरकाजी थाना क्षेत्र ग्राम गोधना के जंगल में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। सब कुछ पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन प्रशासनिक अमला शांत बैठा हुआ है। खनन माफिया जेसीबी पोपलेन मशीन व ट्रक डंपर लगाकर बड़े स्तर पर खनन कर शासन के दिशा निर्देशो की धज्जियां उड़ा रहे है। ग्रामीण शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर है।शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रुप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है। खनन के लिए शासन से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दी गई है। इसके बाद भी पुरकाजी क्षेत्र में पुलिस व तहसील प्रशासन की अनदेखी के चलते मिट्टी खनन का कार्य बे रोक-टोक चल रहा है। खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से ट्रैक्टर-ट्राली पर मिट्टी लाद कर क्रय विक्रय कर चांदी काट रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts