मुज़फ्फरनगर में राजमाता अहिल्याबाई के जीवन मूल्यों पर हुई व्यापक चर्चा

मुज़फ्फरनगर के पचैंडा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 के अंतर्गत एक भव्य विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और देवी अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और प्रशिक्षण विभाग के क्षेत्रीय संयोजक हेमंत अरोड़ा उपस्थित रहे।अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन केवल स्मृति नहीं, बल्कि राजमाता के विचारों को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प है। उन्होंने युवाओं और महिलाओं से आह्वान किया कि वे राजमाता के पदचिह्नों पर चलकर समाज सेवा और संस्कृतिसंरक्षण में योगदान दें। अग्रवाल ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन को सेवा, न्याय और सुशासन की मिसाल बताते हुए उनके द्वारा देशभर में कराए गए धार्मिक निर्माण कार्यों का उल्लेख किया।सम्मेलन में महिलाओं के सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत संरक्षण पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम में सुधीर सैनी, मीनाक्षी स्वरूप, वर्षा चौधरी, अमित चौधरी, देशबंधु तोमर, संजय गर्ग, सोहनवीर सिंह, अशोक कंसल, रूपेंद्र सैनी, प्रवीण खेड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता, महिला प्रतिनिधि और युवा मौजूद रहे।समापनलोकमाता अहिल्याबाई होल्कर अमर रहेंके उद्घोष के साथ हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts