भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
पुरकाजी। सियासत के चाणक्य मैंबर आजाद फरीदी ने थामा चेयरमैन जहीर फारूकी का हाथ साथ मिलकर करेंगे विकास।पुरकाजी की सियासत के सबसे सीनियर सभासद आजाद फरीदी उर्फ चाणक्य ने,अपने समर्थको के साथ चेयरमैन जहीर फारूकी के आवास पर पहुंचकर चेयरमैन जहीर फारूकी के गले में माला डालकर उन्हें समर्थन दिया। और कहा कि मैं जहीर फारूकी के साथ आया हूं उनकी साथ मिलकर पुरकाजी का और वार्ड 12 का विकास करेंगे तन मन धन से हमेशा साथ रहूंगा,इस मौके पर जहीर फारूकी ने आजाद फरीदी मैंबर और उनके समर्थको का अपने आवास पर स्वागत किया और कहा कि आजाद भाई सबसे सीनियर मेम्बर हैं हम और सभी मेम्बर साहब मिलकर पुरकाजी के लिए और बेहतर विकास करेंगे आजाद मैंबर और उनके सभी समर्थको को मान सम्मान रखा जाएगा हमारे दोनो के समर्थक आपस में मिलकर पुरकाजी को और बेहतर से बेहतरीन बनाएंगे जहीर फारूकी चेयरमैन की कार्यशैली और विकास के मॉडल का ही ये कमाल है कि उनके पास आज 3 की जगह 10 सभासद साथ हैं इस मौके पर मुख्य रूप से मुस्तफा फरीदी, कमाल फरीदी, शराफत फरीदी, सुलेमान मैंबर,हाफिज जुल्फिकार, इस्तखार उर्फ लाल्ला मैंबर, नदीम मेंबर, हाफिज मोहसिन, आदि लोग मौजूद रहे।