बुढ़ाना: सहकारी गन्ना समिति चुनाव में विजेता संचालकों ने मनाई खुशियां

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बुढ़ाना में सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव में जीतने वाले संचालकों और उनके समर्थकों ने खुशियाँ मनाई। राजपुर-छाजपुर सर्किल से शाहनजर नौ मत पाकर विजयी हुए। अन्य विजेताओं में निरपुडा से शेखर गोयला, सिसोली से संदीप, बुढ़ाना से रणधीर, दाहा से जगबीरी देवी और कुरावा से अंजू रानी शामिल हैं। कसेरवा सर्किल से मदन और बिटावदा सर्किल से निर्भय सहरावत पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने सभी विजेता संचालकों को प्रमाण पत्र दिए। इस खुशी के मौके पर विधायक राजपाल बालियान, ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, जितेंद्र त्यागी, अजीत सिंह, बालकिशोर त्यागी आदि उपस्थित थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts