उत्तराखंड में सर्दी ने दी दस्तक… पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी.

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम करवट लेते हुए देखा जा रहा है. बदरीनाथ, केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू होने से माना जा रहा है कि इन इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है. जिससे इनके आसपास के निचले इलाकों में भी सर्दी जल्द ही दस्तक देगी. दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट से केदारनाथ की पहाड़ियों पर बर्फ होने लगी थी, जिसके बाद आसपास का नजारा सफेद चादर में लिपट हुआ दिखाई दिया.मौसम विभाग ने पहले ही बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की थी कि 6 और 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कई जिलों में बारिश होगी. केदारनाथ में बर्फबारी के बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गर्म ऊनी कपड़े, रेनकोट और जरूरी सामान साथ लेकर यात्रा करें, ताकि किसी तरह की उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना ना करने पड़े.

बदरीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी

वहीं बदरीनाथ धाम में भी मौसम का रुख बदल नजर आया. सोमवार दोपहर बाद से धाम के आसपास की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई. इस दौरान नर नारायण पर्वत, उर्वशी पर्वत, माणा गांव और आसपास की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं. जिससे पूरा क्षेत्र बेहद मनमोहक दृश्य में बदल गया. बर्फबारी के बाद से बदरीनाथ धाम में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और ठंड का असर बढ़ने लगा है. वहीं बर्फबारी से श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे.

हेमकुंड में बर्फबारी

बदरीनाथ, केदारनाथ के बाद हेमकुंड साहिब में भी मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर बाद यहां भी हल्की बर्फबारी देखी गई. इससे तापमान गिरने से पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है और वातावरण में एक अलग रौनक दिखाई दी. यह इस सीजन की पहली बर्फबारी है. बर्फबारी के बाद हेमकुंड की घाटी ने भी बर्फ की पतली परत ओढ़ ली है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts