यमुना पुल से महिला ने लगाई छलांग, विवाद के बाद उठाया कदम – तलाश में जुटी SDRF टीम

औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवकली चौकी के समीप स्थित यमुना नदी के पुल से एक महिला ने छलांग लगा दी। महिला की पहचान जालौन जनपद के थाना कुठोन्द अंतर्गत ग्राम हुसेपुरा निवासी लक्ष्मी पत्नी बृजेंद्र उर्फ बीटू के रूप में हुई है। घटना के वक्त आसपास से गुजर रहे लोगों और पुल निर्माण में लगे मजदूरों ने उसे छलांग लगाते हुए देखा और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सीओ सिटी अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। महिला की तलाश में एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे महिला के भाई भगवान सिंह ने बताया कि लक्ष्मी की शादी लगभग दस साल पहले हुई थी। बीती रात उसका अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। भाई के अनुसार लक्ष्मी का एक पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी है।

भगवान सिंह ने बताया कि सुबह करीब सात बजे बहनोई ने उसे फोन कर सूचना दी थी कि वह अपनी बहन को आकर समझाए। जब वह लक्ष्मी को ढूंढते हुए करीब दस बजे यमुना पुल पर पहुंचा, तो उसी के सामने लक्ष्मी ने नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts