अजीतमल कोतवाली के कस्बा जाना में एक दर्दनाक घटना घटी। राखी नामक एक विवाहिता अपने मौसेरे भाई अंकित और छोटी बहनों निशा व खुशी के साथ नहर पुल पर नहाने गई थी। इस दौरान अंकित नहर में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए राखी नहर में कूद पड़ी। उसने अंकित को किनारे तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त की, लेकिन खुद पानी की तेज धार में बह गई। बच्चों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाल डालकर राखी को ढूंढने की कोशिश की, वहीं गोताखोर भी उनकी तलाश में जुट गए। एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने 18 घंटों की कठिन मेहनत के बाद शनिवार की सुबह 6 बजे राखी का शव नहर से बाहर निकाला। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का कारण बन गई है।
