मुज़फ्फरनगर में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन

मुज़फ्फरनगर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आईटीआई सभागार में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक भव्य गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं तथा राधा माधव संगीत कला केंद्र के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, लोकगीत और लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में छह गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और उन्हें पोषण पोटली वितरित की गई। अध्यक्ष ने गर्भवती महिलाओं से संवाद करते हुए बताया कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के जन्म से लेकर उनके पालन-पोषण और शिक्षा तक के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ महिलाओं तक निरंतर पहुंचाया जा रहा है।

गोष्ठी के दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को सामग्री एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग की हर ब्लॉक की रसोई माताओं को साल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उद्योग विभाग की पाँच महिला लाभार्थियों को विभिन्न औज़ार दिए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाली पाँच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा पाँच आशा बहुओं को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की पाँच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बाँटे गए, साथ ही दिव्यांग महिलाओं को ट्राईसाइकिल वितरित की गई। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन बहुत मूल्यवान है, इसलिए हर महिला को स्वयं को बेहतर बनाने और समाज में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी महिला-केंद्रित योजनाओं का लाभ गाँव और समाज की सबसे अंतिम पंक्ति में बैठी महिला तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से उन्होंने प्रत्येक बेटी को आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ने और मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने को कहा।

गोष्ठी के बाद उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और निर्देश दिए कि महिलाओं से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओं तक हर हाल में पहुँचाया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को कन्या सुमंगला योजना सहित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात अध्यक्ष ने जिला कारागार के महिला बंदी गृह का निरीक्षण किया और बंदी महिलाओं से भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि उन्हें समय से भोजन मिलता है और डॉक्टर भी नियमित रूप से आते हैं। अध्यक्ष ने रसोई और बैरकों का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में महिला आयोग सदस्य सपना कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, डीएसपी ऋषिका सिंह, जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी सहित कई जनपदीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts