औरैया,। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को एक विशेष सौगात दी है। 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक जनपद औरैया की सभी रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। यह जानकारी औरैया रोडवेज की क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) अपर्णा मीनाक्षी ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दी।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी सामान्य, जनरथ सहित अन्य श्रेणियों की बसों में उपलब्ध रहेगी, जो प्रदेश की सीमाओं के भीतर संचालित होती हैं।
महिलाओं को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रा के दौरान कोई वैध पहचान पत्र — जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस — दिखाना होगा।
एआरएम अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि भीड़भाड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया गया है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विशेषकर उन बहनों के लिए यह सुविधा अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है जो रक्षाबंधन पर अपने भाइयों से मिलने जा रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी डिपो प्रभारियों, चालकों और परिचालकों को निर्देशित किया गया है कि महिलाओं को सम्मानपूर्वक यात्रा कराई जाए, तथा बस स्टेशनों पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।