Search
Close this search box.

मिशन-शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण योजना के तहत,महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित। अवगत कराना है कि महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा “मिशन-शक्ति” अभियान चलाया जा रहा है। मिशन-शक्ति” के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से विभिन्न अभियान चलाये जा रहे है। ओर अभियान के अन्तर्गत सराहनीय उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाता है।

इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जनपद में “मिशन-शक्ति” एवं महिला सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं का गांव शहर में प्रचार-प्रसार करना, कॉलेजों एवं स्कूल में विद्यार्थियों को सरकारी हैल्पलाईन नम्बरों के बारे में अवगत कराना,महिला द्वारा की गई शिकायतों पर त्वरित गति से कार्वाही करना कराना, पीडित महिलाओं की मूलभूत सुविधाओ पर ध्यान देने आदि में सराहनीय उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मी 1- म0आ0 1634 श्वेता चौधरी, थाना ए.एच.टी.यू., मुजफ्फरनगर 2- म0आ0 1109 सविता सिंह, महिला थाना, मुजफ्फरनगर को रिजर्व पुलिस लाईनमुजफ्फरनगर सभागार में प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts