घर बिकाऊ है… लिख महिलाओं ने दिया धरना, दबंगों से परेशान हैं इस गांव के लोग, पुलिस कहती है कार्रवाई होगी

रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के सैदनगर गांव में दो दिन पहले रंजिश को लेकर कुछ दबंगों ने घर में घुसकर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया था। आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज सैनी समाज की महिलाओं ने घर के आगे बैठकर धरना दिया और घर पर बिकाऊ है, का बोर्ड लगा दिया।महिलाओं को आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई न होने पर दबंग आए दिन हमको पीटते रहेंगे। इसी को लेकर सैनी समाज के लोगों ने खुलेआम घूम रहे दबंगों के डर से अपने घरों पर लिख दिया है कि घर बिकाऊ है। ग्राम सैदनगर में करीब 15 से 20 घरों पर घर बिकाऊ लिखा है।कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।वहीं आचार संहिता लागू है अगर किसी के भी द्वारा उसका उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts