बुर्का पहनकर वोट दे सकेंगी महिलाएं? चुनाव आयुक्त ने दिया ये जवाब

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव (Maharashtra-Jharkhand AsseElection) को लेकर मंगलवार के दिन चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने कुछ सवाल पूछे. इनमें से एक सवाल यह भी था कि क्या महिलाएं बुर्का (Burqa) पहनकर वोट देने जा सकती हैं? उसके लिए नियम क्या हैं? इस पर चुनाव आयुक्त ने जवाब दिया.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- चुनाव संचालन नियम 35 में मतदाताओं की पहचान के बारे में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है और 34 में महिला मतदाताओं के लिए सुविधाओं के बारे में उल्लेख किया गया है. मतदाताओं की पहचान बिल्कुल उन्हीं नियमों के अनुसार की जाएगी, लेकिन क्षेत्र के सांस्कृतिक पहलुओं का पूरा सम्मान और ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘कुछ मुद्दे हैं जो राजस्थान जैसे अनेक राज्यों में, देश के कई हिस्सों में सामने आते हैं. पहचान नियमों के अनुसार की जाएगी और उस क्षेत्र विशेष के सांस्कृतिक मूल्य का यथासंभव पूरा सम्मान किया जाएगा.

हैदराबाद में हुई थी चेकिंग

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हुए थे तो बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने चुनाव के दौरान बुर्का हटाकर कई महिला मतदाताओं की आईडी चेक की थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद खूब हंगामा मचा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

बुर्का-नकाब को लेकर मांग

मई महीने में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की थी. इसमें मतदान के समय बुर्का पहनकर या चेहरे पर नकाब पहनकर पहुंचने वाली महिला मतदाताओं का उचित सत्यापन महिला अधिकारियों से कराने की मांग की थी.

क्या कहते हैं नियम?

नियमों के मुताबिक, अगर किसी उम्मीदवार को किसी भी तरह का कोई संदेह है तो वह चुनाव अधिकारियों से शिकायत कर सकता है. नियमानुसार मतदान केंद्र पर ऐसी जांच करने का अधिकार निर्वाचन अधिकारी या मतदान एजेंट के पास होता है. अभ्यर्थी ऐसी जांच नहीं कर सकता.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे. जबकि, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts