पुरकाज़ी। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुई कार्यशाला। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश गोड के निर्देशन में ब्लॉक कॉर्डिनेटर मेहताब अली अंसारी व डाक्टर भरत सिंह ने नोडल अध्यापकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि,संचारी रोग दूषित जल से फैलता है इस लिए अपने आस पास पानी जमा न होने दे और पूरी आस्तीन के कपड़े पहने ,मच्छर दानी का प्रयोग करें ,भोजन को ढक कर रखें और बासी भोजन न करे,नजला ,बुखार ,खांसी होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपचार कराएं।
इस अवसर पर रूप सिंह,नितिन चौधरी,मेहताब आलम, नरेंद्र गोस्वामी अमित तोमर, मनीष गोयल,बिजेंद्र सिंह,संजीव कुमार,विवेक यादव,मैराज खालिद रिजवी, बीना गोयल, ममता,इति जिंदल,रश्मि पंवार,रितिका भारद्वाज,अनिता रानी,शील बिशनोई,नीलोफर,अमित शर्मा,खुशनूद्द,संदीप तोमर,इरफान,शीश कवर,रामकुमार,पंकज कुमार,आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।