मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACP) के तहत “सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा” विषय पर एक एडवोकेसी मीटिंग/कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया ने फीता काटकर किया। यह कार्यक्रम जिला चिकित्सालय, रुड़की रोड के इमरजेंसी हॉल में आयोजित हुआ।

कार्यशाला में दिशा क्लस्टर टीम की ओर से CSO ममता चौधरी ने NACP और SSK ओरिएंटेशन पर विस्तृत जानकारी दी। DMDO संदीप ने HIV, हेपेटाइटिस-B और C, तथा TB के बारे में जानकारी साझा की। ART मेडिकल ऑफिसर मुजीबुर्रहमान ने HIV महामारी के प्रमुख कारणों पर चर्चा की।
सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर साजिद अली ने सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र और वहां उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी। अंत में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया और CMS संजय वर्मा ने HIV/AIDS और TB पर प्रतिभागियों से चर्चा की और SSK टीम से परिचय कराते हुए कार्यशाला का समापन किया।
कार्यक्रम के दौरान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया, SSK नोडल ऑफिसर बाबूराम और रक्त कोष अधिकारी पीके त्यागी ने HIV/AIDS कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परामर्शदाता, SSK टीम, TI टीम और ANM को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस कार्यशाला में DIOS प्रतिनिधि, दिशा क्लस्टर टीम, ART मेडिकल इंचार्ज मुजीबुर्रहमान, SS मैनेजर साजिद अली, SS काउंसलर नवीन सिंह, SS ORW (मोहित करणवाल, दीपक कुमार), CHC/PHC से MOIC, प्रोग्राम मैनेजर ज्योत्सना कुमारी, TI NGO स्टाफ, ART स्टाफ, अर्श परामर्शदाता, ICTC परामर्शदाता, परिवार नियोजन परामर्शदाता, आशा और ANM समेत कई अन्य लोगों ने भाग लिया।

















