श्रीराम कॉलेज में बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर ,श्रीराम कॉलेज के सभागार में आयोजित ‘‘बौद्धिक संपदा अधिकार‘‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में कृषि विभाग ने बौद्धिक संपदा अधिकारों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों की उपस्थिति में महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन से श्रीमति पूजा कुमार मुख्य अतिथि थीं, जिन्होंने बौद्धिक संपदा अधिकारों के अंतर्गत आने वाले पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, और अन्य कानूनों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि ये कैसे रचनात्मक कार्यों और नवाचारों की रक्षा करते हैं। एसोसिएट ऑफिसर मोहम्मद नदीम ने भी रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करने में बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्त्व पर प्रकाश डाला।कार्यशाला में विभिन्न बौद्धिक संपदा अधिकारों जैसे पेटेंट, डिज़ाइन, कॉपीराइट और जीआई टैग पर व्यापक चर्चा की गई। श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने कृषि क्षेत्र में पेटेंट और कॉपीराइट के प्रभाव पर बात की और बताया कि किस प्रकार ये नए कृषि नवाचारों को प्रोत्साहित करते हैं। प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने कॉपीराइट के माध्यम से शोध और मौलिकता की सुरक्षा पर जोर दिया।कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भानू शर्मा को प्रथम पुरस्कार, राहुलदेव श्रवण को द्वितीय, मो. यूसुफ को तृतीय और अफ्रफान राना को चतुर्थ पुरस्कार मिला। सहायक प्रवक्ता डॉ. उमारा रहमानी ने कार्यशाला का संचालन किया, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कई विभागों के शिक्षकगणों का सराहनीय योगदान रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts