भूमि बंटवारे का सालों पुराना विवाद सुलझा, किसानों के चेहरे खिले

मालाखेड़ा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा – 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूनखर में आयोजित शिविर में ग्राम अहीर बास के खातेदार प्रहलाद, कैलाश, पूरण पुत्र अर्जुन ने उपखंड अधिकारी नवजोत कवरिया व तहसीलदार मेघा मीणा के समक्ष वर्षों से चले आ रहे भूमि बंटवारे के विवाद को रखा। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी संतोष कुमारी व भू-अभिलेख निरीक्षक अमरचंद को निर्देश दिए, जिनकी मौजूदगी में शिविर स्थल पर ही पत्रावली तैयार कराई गई और आपसी सहमति से बंटवारा राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया गया। वर्षों पुराने विवाद के समाधान से किसानों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।

शिविर में ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के सहायक विकास अधिकारी करण सिंह विश्राम प्रजापत ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन की ई-केवाईसी प्रक्रिया की जानकारी भी दी। अधिकारियों की सख्त मॉनिटरिंग के चलते शिविर में आमजन के अनेक कार्य समय पर पूरे हो रहे हैं

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts