योगी के मंत्री ने भरे मंच से कराई सरकार की किरकिरी,

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. संजय निषाद कह रहे हैं कि हम यहां ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं।सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर और गड्ढे में फेंकवाकर यहां पहुंचे हैं।

दरअसल, मंगलवार को डॉ. संजय निषाद अपनी निषाद पार्टी की जनाधिकार यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे थे। जहां संजय निषाद ने प्रतापगढ़-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित चांदा क्षेत्र के मादरडीह गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया था।

क्या है पूरा मामला?

14 मार्च को होली के दिन जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रंग खेलने के दौरान दलित और निषाद परिवार के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई, जिसमें घायल 65 वर्षीय दलित महिला सुनरा देवी की मौत हो गई थी। मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शाहपुर ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार निषाद समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मंच से पुलि को दिए निर्देश

जब इसकी जानकारी निषाद पार्टी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को हुई तो उन्होंने मंच से ही सीओ और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, ‘जिन लोगों को झूठा फंसाया गया है, उनके नाम हटाओ। गांव वालों से हलफनामा लेकर उनके नाम मुकदमे से हटाओ, मैंने डीएम एसपी से भी बात की है। अब मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा। पुलिस किसी भी निषाद भाई को झूठा परेशान नहीं करेगी।

निषाद ने कहा कि अगर कोई भी पुलिस इंस्पेक्टर किसी निषाद भाई को किसी मुकदमे में झूठा फंसाने की कोशिश करेगा तो मैं उसे जेल भेज दूंगा। इस दौरान संजय निषाद ने यह विवादित बयान दिया कि हम यहां ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं। हम सात दारोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर, उन्हें गड्ढे में फेंकवाकर यहां पहुंचे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2027 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संजय निषाद अपने समाज के पिछड़े कोर वोटरों को लुभाने के लिए संविधान अधिकार यात्रा का रथ लेकर निकल पड़े हैं। यह यात्रा 30 नवंबर को सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी शक्तिपीठ से शुरू हुई और सोनभद्र तक जाएगी। मंगलवार को यह यात्रा सुल्तानपुर पहुंची जहां जिले में कई जगहों पर जनसभाएं की गईं। चांदा बाजार की सभा में दिया गया यह विवादित बयान सामने आया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts