मेरठ: आरटीओ कार्यालय में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास नौचंदी थाना क्षेत्र आरटीओ कार्यालय में बृहस्पतिवार को एक युवक ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। लोगों ने किसी तरह रोका। पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे शांत किया।किठौर के शाहजहांपुर का रहने वाला मनोज गढ़मुक्तेश्वर की अमन ट्रैवलिंग एजेंसी में मैनेजर है। एजेंसी पर चलने वाली दो गाड़ियों पर आरटीओ की ओर से 32 हजार की पेनल्टी है। मनोज कई दिन से पेनल्टी कम करवाने के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3 बजे वह आरटीओ कार्यालय पहुंचा और अपनी ही कार का पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया। मौके पर अफरातफरी मच गई। मनोज का कहना था कि वह किसी एजेंट के माध्यम से काम कराता तो हो जाता। 10 हजार रुपये की रिश्वत के लिए उसे चक्कर कटाकर परेशान किया जा रहा है। आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों का कहना था कि मामले में गाड़ी के मालिक को बुलाया गया था।