Search
Close this search box.

गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, पर्स से हुई पहचान

गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक युवक की रेलगाड़ी से गिरकर मौत हो गई। यात्रियों ने पटरी पर युवक को पड़ा देखा और तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी।

स्टेशन कर्मचारियों द्वारा मृतक के कपड़े जेब की जांच करने पर एक पर्स मिला, जिसमें मौजूद कागजातों से युवक की पहचान दशरथ कसाना (पुत्र चंदू राम), वार्ड नंबर 11, ग्राम लहरवाड़ा, जिला डीग, उम्र लगभग 25 वर्ष, के रूप में हुई। स्टेशन अधीक्षक हंसराज वर्मा ने बताया कि अलवर-मथुरा गाड़ी के गुजरने के बाद यात्रियों ने युवक को पटरी पर गिरा हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी अलवर, आरपीएफ और गोविंदगढ़ नगर पुलिस थाना को सूचित कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts