डीडवाना उपखंड के बालिया ग्राम में डूंगर में बकरियां चराते समय पैर फिसलने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जगदीश प्रसाद (40), पुत्र रामनिवास, निवासी बालिया, बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गए,
जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना के बाद शव को राजकीय बागड़ जिला अस्पताल लाया गया और मोर्चरी में रखा गया। डीडवाना थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू की। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।