पहली बार वोट करने को लेकर युवा उत्साहित

मुरादाबाद में उत्साह के साथ मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही मतदाता कतार में लगकर अपना मत देने के लिए पहुंचे। सबसे ज्यादा उत्साह पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में देखा गया। उन्होंने कहा कि वह शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोट दिया।मुरादाबाद नगर क्षेत्र में 502 बूथ हैं। इनमें कुल 62,000 युवा मतदाता हैं।पहली बार वोट देने वाले युवा इशारों की भाषा बोल रहे हैं। कंपोजिट विद्यालय मुफ्ती टोला में पहली बार वोट देने पहुंचे अंकित, विशाल और रविंद्र का कहना है कि मुरादाबाद में डिग्री कॉलेज तो थे लेकिन सरकारी विश्वविद्यालय नहीं था। इसके कारण रविंद्र को स्नातक में प्रवेश के लिए फार्म में खामी होने पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़े थे। मुरादाबाद में सरकारी विश्वविद्यालय बनने से कई युवाओं को सहूलियत होगी।विशाल और अंकित का कहना है कि आसपास के क्षेत्र में रोजगार की कमी है। डिग्रियां लेने के बाद भी उनके बड़े भाई को रोजगार नहीं मिल पाया। विशाल ने कहा कि मुरादाबाद में निवेश की तमाम बातें हो रही हैं। यदि वास्तव में यहां नई इकाइयां स्थापित होंगी तो रोजगार की संभावना बढ़ेगी।

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान चल रहा है। कई जगहों पर मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ। डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीना लगातार निगरानी कर रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र के बीस लाख 56 हजार मतदाता मतदान कर अपना सांसद चुनेंगे। इस बार 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान कराने के लिए 1728 पोलिंग पार्टियों को तैनात किया गया है।

 

मतदान शाम छह बजे तक होगा। इसके लिए सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जिले में मतदान सुचारू तरीके से चल रहा है। कई जगहों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।उन्होंने बताया कि 1728 बूथों पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है। दस प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व में रखे गए हैं। मतदान स्थलों पर छह हजार 900 कर्मचारी मोर्चा संभाल रहे हैं। बढ़ापुर के 405 बूथों पर कर्मचारियों की ड्यूटी बिजनौर से लगाई गई है।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts