मुजफ्फरनगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का “युवा संवाद” कार्यक्रम नशामुक्त भारत के लिए युवाओं ने लिया संकल्प

मुजफ्फरनगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा श्री राम कॉलेज के सभागार मेंयुवा संवादकार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषयनशा मुक्त युवा, विकसित भारतरखा गया, जिसके तहत युवाओं को नशा छोड़कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ, प्रांत सहमंत्री जितेंद्र चौधरी, समभाग संगठन मंत्री अनूप, राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनारिया, गौरव भटनागर, प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल और निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि जितेंद्र चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग भारत के भविष्य की दिशा तय करता है। यदि युवा नशे की लत से मुक्त होकर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ें, तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि समाज और परिवार की संरचना को भी कमजोर बनाता है। उन्होंने युवाओं से नशा त्यागने का संकल्प लेने और खेल, शिक्षा तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ ने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती नशे का फैलता हुआ जाल है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म उड़ता पंजाब ने दिखाया है कि किस तरह नशा एक पूरी पीढ़ी को खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि भारत की असली ताकत उसके युवा हैं, और यदि वे नशे से मुक्त रहें तो भारत आत्मनिर्भर बनकर विश्व का नेतृत्व कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज हमेशा ऐसे अभियानों को समर्थन देता है जो समाज को दिशा प्रदान करते हैं। उनके अनुसार, “नशा एक क्षणिक सुख है, लेकिन इसका प्रभाव पीढ़ियों तक जाता है। नशामुक्त युवा ही विकसित भारत की आधारशिला हैं।कार्यक्रम में नीरज दौनारिया, अनूप और गौरव भटनागर ने भी युवाओं को प्रेरित किया कि वे आत्मनिर्भरता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ। वक्ताओं ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाएँ और अपने साथियों को इस बुराई से दूर रखें।कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों, शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों कोनशा मुक्त भारतकी शपथ दिलाई गई। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे और समाज में इसके प्रति जनजागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक मंडल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन कॉलेज परिवार की ओर से किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts